100
झाँसी की रानी को कविता में क्या कहा गया हैं?
झाँसी की रानी को कविता मैं मर्दानी कहाँ गया हैं ।
100
माया का अर्थ क्या हैं ?
चाल
100
सहीं या ग़लत
बेगम को भार्या भी कहते हैं।
सही
100
मर्दानी का अर्थ क्या है?
मर्दों की तरह लड़ने वाली
200
तीर के दो अर्थ बताए।
बाण, शर
200
सहीं या ग़लत
विधि का मतलब नसीब होता हैं ।
सहीं
200
चमक कब उठी थी ?
१९५७
200
लक्ष्मीबाई को किसकी गाथाएँ याद थी ?
वीर शिवाजी की गाथाएँ
300
कवयित्री ने रानी लक्ष्मीबाई को मर्दानी क्यों कहा था?
झाँसी की रानी एक महिला होते हुए भी उनमें पुरुषोचित गुण साहस, वीरता, युद्ध कला में निपुणता निडरता आदि गुण विद्यमान थे। उन्होंने युद्ध भूमि में अंग्रेजों के दाँत खट्टे कर दिए थे उनकी वीरता का लोहा भारतवासियों के साथ अंग्रेजों ने भी माना था। अत: सुभद्रा कुमारी चौहान ने लक्ष्मीबाई के इसी अभूतपूर्व साहस, शौर्य तथा वीरता का परिचय कराने के लिए 'मर्दानी'शब्द का प्रयोग किया है।
300
रानी लक्ष्मीबाई कोनसे - कोनसे खेल खेलती थी ?
दुर्ग तोड़ना , नक़ली युद्ध , आदि
300
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई । इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?
इस पंक्ति में रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की मृत्यु की ओर संकेत है।
300
ज़बानी का अर्थ
बोली
400
झंडा के दो अर्थ दीजिए।
ध्वज , पताका
400
कविता की पंक्ति में बूढ़ा किसे कहाँ गया हैं ?
पुराने भारत को
400
लक्ष्मी , कपड़े और युद्ध की दो - दो पर्यायवाची शब्द लिखे ।
लक्ष्मी - पत्नी , धन की देवी
कपड़े - पोशाक , वस्त्र
युद्ध - जंग , रण
400
इस कविता की कवयित्री कौन हैं ?
सुभद्रा कुमारी चौहान
500
कविता में लक्ष्मीबाई को दुर्गा का अवतार क्यों कहाँ गया था ?
कविता में लक्ष्मीबाई को दुर्गा का अवतार इसलिए कहा गया था क्योंकि वह स्वयं वीर्य की अवतार थी । दोनो ही बहुत साहसी थी । लक्ष्मीबाई के अंदर दुर्गा की परछाई दिखती थी ।
500
लक्ष्मीबाई के वार देखकर कौन पुलकित होते थे ?
मराठे
500
रनिवास और बिसात का अर्थ बताए ।
रनिवास - रानी का महल/आसान
बिसात - ताक़त






Hindi

Press F11 for full screen mode



Limited time offer: Membership 25% off


Clone | Edit | Download / Play Offline